अब फ्लिपकार्ट से भी बुक होंगे रेलवे टिकट

बेंगलुरु : देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट की वेबसाईट पर जल्द ही ई-टिकट की सुविधा शुरू करेगी. इस नई सुविधा के लिए फ्लिपकार्ट ने मेक माय ट्रिप के साथ गठजोड़ किया है, जो अपने अंतिम दौर में है. फ्लिपकार्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया 'हम फ्लिपकार्ट के मार्केट प्लेस पर मेकमायट्रिप पावर्ड टिकटिंग को जोड़ने की तैयारी कर रहा है इससे फ्लिपकार्ट के उपभोक्ता सीधे फ्लिपकार्ट की वेबसाइट से रेल, बस और हवाई टिकटों की बुकिंग कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि फ्लिपकार्ट साल के अंत तक फ्लिपकार्ट कई नई सेवाओं और सुविधाओं भी लांच कर सकता है. 

हालांकि फ्लिपकार्ट और मेकमायट्रिप की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं है. मेकमायट्रिप अमेरिका के नैस्डेक स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड है. भारतीय ई-कॉमर्स बाजार का पोस्टर ब्यॉय फ्लिपकार्ट अब शॉपिंग साइट से अलग हटकर अपनी सर्विसेज को डायवर्सिफाइड करने में लगी है. इसके जरिए कंपनी अपना रेवेन्यू बढ़ाने और घाटे से भी उबरने की कोशिश कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फ्लिपकार्ट सितंबर तक मेकमायट्रिप के साथ मिलकर टिकट-बुकिंग सर्विस लॉन्च कर सकती है.

Related News