Flipkart ने बेचे चोरी के मोबाइल फोन,मिला नोटिस

नई दिल्ली : ई-कॉमर्स क्षेत्र की बड़ी कम्पनी फ्लिपकार्ट लगातार ग्राहकों के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब हो रही है और शीर्ष की ओर बढ़ती ही जा रही है. लेकिन हाल ही में इसे एक समस्या का सामना भी करना पड़ा है. जी हाँ, मामले में आपको बता दे कि दिल्ली पुलिस के द्वारा हाल ही में फ्लिपकार्ट को नोटिस भेजा गया है. नोटिस के बारे में जानकारी देते हुए आपको यह भी बता दे कि पुलिस ने 6 लोगो को गिरफ्तार किया है और साथ ही उनके पास से करीब एक करोड़ रुपये के मोबाइल फोन भी बरामद किये गए है. जबकि मामले में यह बात सामने आई है कि इनमे से कई मोबाइल फ़ोन फ्लिपकार्ट से बेचे गए है.

मामले में पुलिस उपायुक्त दिनेश कुमार गुप्ता ने यह कहा है कि हमने यह नोटिस फ्लिपकार्ट के CEO के नाम पर भेजा है और फ्लिपकार्ट को वेबसाइट के जरिये मोबाइल चोरी के सिलसिले में जाँच में शामिल होने के लिए कहा है. इस मामले में ही आगे उन्होंने यह भी कहा है कि करीब 209 मोबाइल फ़ोन बरामद किये गए है. जबकि इसको ध्यान में रखते हुए फ्लिपकार्ट का कहना है कि फ्लिपकार्ट डिजिटल मार्केट प्लेस है यहाँ 40 हजार से भी अधिक विक्रेताओं में से प्रत्येक विक्रेता को बहुत से निर्देशों का पालन भी करना होता है.

Related News