नेट न्यूट्रैलिटी : फ्लिपकार्ट देश के लोगो के साथ

नई दिल्ली : ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल फ्लिपकार्ट अब देश के लोगो के साथ है, कुछ दिन पहले फ्लिपकार्ट ने एयरटेल जीरो' तहत एयरटेल के साथ डील की थी, लेकिन नेट न्यूट्रैलिटी की मांग को लेकर जबसे देश भर में लोगो ने आवाज उठाना शुरू किया हैं. तब से ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल फ्लिपकार्ट ने भी नेट न्यूट्रैलिटी की मांग को लेकर एयरटेल के साथ अपनी डील को खत्म कर लिया है, आपको बता दें कि एयरटेल और फ्लिपकार्ट ने 'एयरटेल जीरो' के तहत एक डील साइन की थी.
ऐसे में टेलीकॉम कंपनियों का साथ देने के लिए सोशल मीडिया पर फ्लिपकार्ट की जबरदस्त आलोचना भी होने लगी थी. फ्लिपकार्ट ने इसकी गंभीरता को देखते हुए नेट न्यूट्रैलिटी के समर्थन में ये कदम उठाया और डील कैंसल कर दी, फ्लिपकार्ट ने ट्विटर के जरिए लोगों को इस बात की खबर दी और कहा कि नेट न्यूट्रैलिटी के मुद्दे पर वो देश के लोगों के साथ है, कंपनी ने कहा है कि इस मुद्दे पर आंतरिक चर्चा की जाएगी और फिर आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा.

Related News