Flipkart बढ़ाएगा विक्रेताओं की संख्या, नौकरी की भी पेशकश

नई दिल्ली : ई-कॉमर्स के क्षेत्र में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और इसी के साथ इस क्षेत्र की कम्पनियों का मुनाफा भी बढ़ रहा है. हाल ही में ई-कॉमर्स क्षेत्र की कम्पनी फ्लिपकार्ट के द्वारा अपने विक्रेताओं की संख्या को भी बढ़ाये जाने की खबरे सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि फ्लिपकार्ट विक्रेता इकाइयों की संख्या को 1 लाख तक पहुँचाने के बारे में विचार कर रहा है. फ़िलहाल कम्पनी के पास 45 हजार विक्रेता है और कम्पनी ने अब इसे दोगुने से भी अधिक करने का लक्ष्य सामने रखा है.

इसके साथ ही आपको इस बारे में भी सूचित कर दे कि फ्लिपकार्ट ने इसके साथ ही अगले 12 महीनों के अंदर करीब 1000 इंजिनियर भी नियुक्त करने की योजना बनाई है.

गौरतलब है कि फ्लिपकार्ट के द्वारा ज्यादा से ज्यादा विक्रेताओं को अपने साथ जोड़ने को लेकर उत्पादों की पैकेजिंग, प्रबंधन प्रशिक्षण के साथ ही ऋण उपलब्ध करवाये जाने जैसे कई नए कदम उठाये जा रहे है. इस मामले में कम्पनी के द्वारा एक नया अभियान "फ्लिप स्टार" भी शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले विक्रेताओं को सम्मनित भी किया जा रहा है.

Related News