चंडीगढ़ से शारजहां के लिये उड़ा एयर इंडिया का विमान

चंडीगढ़ : साल भर पहले उद्घाटित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एयर इंडिया के विमान ने शारजहां के लिये पहली बार उड़ान भरी। गुरूवार की शाम शारजाह से विमान चंडीगढ़ स्थित अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा था और इसके बाद यहां से थोड़ी देर बाद ही निर्धारित समय पर विमान ने शारजहां के लिये रूख किया। कोई साल भर पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हवाई अड्डे का शुभारंभ किया था। इस उड़ान के साथ ही यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का सिलसिला शुरू हो गया है।

नाम का अभी भी विवाद

हवाई अड्डे से भीे ही उड़ान शुरू हो गई हो लेकिन नाम का अभी भी विवाद चल रहा है। हरियाणा सरकार ने हवाई अड्डे के नाम पर आपत्ति ली है। पंजाब की सरकार ने हवाई अड्डे का नाम मोहाली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा रखा है लेकिन इस पर हरियाणा सरकार को आपत्ति है। इस मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल को पत्र लिखा है।

बादल ने की सवारी

इधर पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने दुबई के लिये विमान में सवारी की। उनके साथ एक प्रतिनिधि मंडल भी दुबई के लिये रवाना हुआ है।

सुखोई को उतारकर भारत ने चीन को दिखाई ताकत

मुम्बई एयरपोर्ट पर कैटरीना का हंगामा

Related News