सौर ऊर्जा से उड़ा विमान, पैसिफिक हेज़ डन!

कैलीफोर्निया : कैलीफोर्निया ने एक ऐसा प्रयोग सफलतापूर्वक कर लिया है जिससे विमानों को सौर ऊर्जा से चलाना बेहद आसान हो सकता है। दरअसल बिना पैट्रोल के चलने वाला सौर-उर्जा इंजन सोलर इंप्ल्स ने अपना सबसे लंबा सफर तय कर लिया। तीन दिन का सफर तय कर यह विमान प्रशांत महासागर पार कर कैलीफोर्निया पहुंचा।

विमान की सबसे बड़ी खासियत यह थी कि तेज हवाओं का सामना करते हुए यह विमान अपने गंतव्य तक पहुंचा। यह विमान चक्कर लगाने के बाद कैलिफोर्निया में लैंड हो गया और फिर पायलट के मुंह से निकल ही गया पैसिफिक इस डन।

दरअसल इस उड़ान को एक खतरनाक उड़ान कहा गया। सौर ऊर्जा से किसी विमान का परिचालन शायद पहली बार ही हुआ है। जिसके कारण इसे बेहद अहम माना जा रहा है।  

Related News