झंडा विवाद : हिन्दू रक्षक समिति का धरना, अनिश्चिकाल के लिए नगर बंद की घोषणा

झाबुआ: पिछली 3 मई को झाबुआ में  भगवा ध्वज गिराने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के बाद शहर में तनावपूर्ण स्थिति बन गयी थी. जिसके बाद चर्च से लेकर तहसील तक के सभी जहनदे उतरवा दिए गए थे. जिसके विरोध में हिन्दू रक्षक समिति द्वारा धरना देते हुए बुधवार से अनिश्चितकाल के लिए शहर बंद का एलान किया.

पूरे मामले के बाद कलेक्टर शेखर वर्मा, एसडीएम शारदा चौहान, एसपी व तहसीलदार एएस गौर ने तहसील कार्यालय में बैठक की थी. बैठक में अधिकारियो के साथ हिंदू रक्षक समिति के सदस्यों व नगर के कुछ वरिष्ठजनों भी शामिल हुए थे. 

अधिकारियो द्वारा बैठक में कहा गया की नगर में झंडे काफी लम्बे अंतराल से लगे हुए है. इन्हे अब उतार दिया जाये. वही हिंदी रक्षक समिति के लोगो का कहना है की वह लोग इन झंडो को सिंहस्थ के बाद उतरेंगे. 

Related News