पहली बार 26 जनवरी को विदेशी सेना करेगी राजपथ पर परेड

नई दिल्ली : 26 जनवरी को भारत गणतंत्र दिवस मनाएगा। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी का यह दूसरा गणतंत्र दिवस है, जब वो लाइव बैठकर परेड देखेंगे। हर बार कुछ नया करने वाले मोदी इस बार भी गणतंत्र दिवस के मौके पर फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है। साथ ही यह भी पहली बार होगा जब कोई विदेशी सैनिक राजपथ पर परेड करेंगे।

पहली बार भारतीय सैनिकों की टुकड़ी के साथ फ्रांसीसी सैनिक भी राजपथ पर परेड करेंगे। 2015 में भी इस मौके पर मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को आमंत्रित किया था। फ्रांसीसी सेना के 56 जवान पहले ही जोधपुर पहुंच चुके है और फिलहाल भारतीय सेना के साथ संयुक्त अभ्यास में हिस्सा ले रही है।

इन्हें ही परेड में भी शामिल किया जाएगा। बुधवार को जब दोनों देशों के सैनिकों ने अभ्यास शुरु किया तो सबसे पहले राष्ट्रगान जन गण मन गाया गया, इसके बाद La Marseillaise, French National Anthem गाया गया। संयुक्त अभ्यास के जरिए दोनों देश एक दूसरे के अनुभवों, सोच व काम करने के तौर तरीकों से वाकिफ होंगे।

Related News