पहली बार भारतीय मूल की महिला बनीं न्यूयॉर्क की जज

न्यूयॉर्क : चेन्नई में जन्मी भारतीय मूल की राज राजेश्वरी को न्यूयॉर्क का जज बनाया गया है। यह पहला मौका है जब कोई भारतीय मूल का व्यक्ति न्यूयॉर्क का जज बना हो, आपको बता दे कि चेन्नई में जन्मी राज राजेश्वरी 16 साल की उम्र से ही अमेरिका में हैं। उन्हें मेयर बिल डे ब्लेसियो ने पीठ के लिए नामांकित किया, 43 वर्षीय राजेश्वरी ने इस मौके पर कहा,"यह किसी सपने के सच होने जैसा है, मैंने जितना सोचा था उससे ज्यादा मिला है।" 
राजेश्वरी ने कहा कि वकील के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान मैंने दक्षिण एशियाई मूल के परिवारों में घरेलू उत्पीड़न के कई केस देखे है। उन्होंने बताया कि लड़की होने के कारण परिवार में मुझे हमेशा से ही हतोत्साहित किया जाता था, राजेश्वरी भरतनाट्यम और कुचुपुडी नृत्य में भी दक्ष हैं। उन्होंने कहा,"मैं अपनी मां को ही अपना गुरु मानती हूं।"

Related News