हिसार एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट ने भरी उड़ान, 1674 रुपये में जा सकेंगे चंडीगढ़

हिसार: हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट से आज से पहली हवाई सेवा शुरू हो गई है. उड़ान स्कीम के तहत रिजनल कनेक्टिविटी के तहत इस सेवा का शुभारंभ हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने किया है. हिसार से आज जब चंडीगढ़ के लिए पहली हवाई सेवा के तहत फ्लाइट ने उड़ान भरी, तो उसमें हरियाणा के सीएम  मनोहर लाल खट्टर के साथ-साथ हिसार से लोकसभा सांसद बृजेंद्र सिंह MLA डॉ. कमल गुप्ता भी सवार हुए.

पायलट समेत 7 सीटर इस विमान की रोजाना दो वक़्त हिसार से चंडीगढ़ और चंडीगढ़ से हिसार के लिए मुसाफिरों को सेवाएं मिलेंगी. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने अभिवादन स्वीकार करते हुए फ्लाइट का रुख किया, स्वयं मनोहर लाल खट्टर ने फ्लाइट को झंडी दिखाकर रवाना भी किया. हिसार से चंडीगढ़ के लिए 1674 रुपए किराया तय किया गया है.

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी की सोच है कि हवाई सफर करने का सौभाग्य हवाई चप्पल पहनने वाले को भी मिलनी चाहिए. उसी के तहत उड़ान स्किम के तहत पहले चरण का आज शुभारंभ हो रहा है. आम आदमी भी चंडीगढ़ से हिसार की हवाई यात्रा कर सके, इसके लिए किराया मात्र 1674 रुपये रखा गया है.

एसबीआई की एमडी अंशुला कांत बनी विश्व बैंक की प्रबंध निदेशक

डेबिट-क्रेडिट कार्ड से इतनी राशि तक लेनदेन हो सकती है फ्री

सरकार दे सकती है नई बिजली दर नीति को मंजूरी

Related News