आॅस्ट्रेलिया में भारतीय रेस्तरां में गोलीबारी

मेलबर्न : एक बार फिर आॅस्ट्रेलिया में भारतीयों को निशाना बनाया गया। इस दौरान यह बात सामने आई कि यहां के एक भारतीय रेस्तरां में गोलीबारी की गई है। अचानक अंधाधुंध गोलीबारी से रेस्तरां में हड़कंप मच गया। इस दौरान वायग्राम स्ट्रीट स्थित बिल्लू का भारतीय ढाबा पर कर्मचारियों के साथ ग्राहकों को मिलाकर लगभग 30 से 40 लोग वहां मौजूद थे। गोलीबारी में किसी को भी चोट नहीं पहुंची है। मिली जानकारी के अनुसार रेस्टोरेंट के सामने की खिड़की से अचानक गोलीबारी प्रारंभ हो गई। बताया जा रहा है कि बंदूकधारी ने नीले रंग का ट्रैकसूट पहना हुआ था। पुलिस ने कहा कि मंगलवार रात करीब 9 बजे वायग्राम स्ट्रीट पर रेस्तरां में गोली चलाई गई। फायर करने के बाद बंदूकधारी वायग्राम स्ट्रीट के दक्षिणी कोने पर भाग गया।

उल्लेखनीय है कि इसे भारतीय रेस्तरां और भारतीय दुकानों का प्रमुख केंद्र कहा गया है। मिली जानकारी के अनुसार हैरिस पार्क में लोग भ्रमण कर रहे थे वहीं कुछ लोग यहां मौजूद भारतीय रेस्तरां में भोजन कर रहे थी इसी दौरान वहां पर एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस रेस्टोरेंट के मालिक के करीबी मित्र यदु सिंह ने कहा कि भारतीय के व्यापार वाले क्षेत्र में चिंता का माहौल था जो कि बेहद खौफनाक रहा। पुलिस द्वारा जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हालांकि फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि गोलीबारी में कोई हताहत हुआ या नहीं। 

Related News