गुरदासपुर में नाकाम हुई घुसपैठ, दो आतंकी भागे

गुरदासपुर: पंजाब के गुरदासपुर में एक बार फिर आतंकी घुसपैठ की फिराक में थे लेकिन घुसपैठ के इस प्रयास को सीमा सुरक्षा बल ने नाकाम कर दिया। दरअसल पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में घुसपैठ हो रही थी मगर सीमा सुरक्षा बल की 170 वीं बटालियन के जवानों ने जब आतंकियों को देखा तो उन्होंने चुनौती देते हुए आतंकियों पर फायर किए।

हालांकि आतंकी घने कोहरे का लाभ लेकर भाग निकले। पहले जवानों को लगा कि घुसपैठिए तस्करी का कार्य कर रहे हैं ऐसे में उन्होंने अपनी निगरानी उस ओर बढ़ा दी। जैसे ही घुसपैठ करने वाले दो आतंकी नज़र आए उन पर सुरक्षाकर्मियों ने फायर कर दिया। सीमा सुरक्षा बल ने इस ओर निगरानी कड़ी कर दी है।

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर, राजस्थान, पंजाब आदि राज्यों से सटी सीमाओं पर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ बढ़ गई है। इस क्षेत्र में पाकिस्तान के सेनिक भी रहरहकर सीज़फायर का उल्लंघन करते हैं तो दूसरी ओर चीन से सटे भारतीय सीमावर्ती क्षेत्रों की ओर चीन की सेना ने अपनी हलचल बढ़ा दी है। ऐसे में भारत के लिए एक बड़ी चुनौती सामने है।

Related News