UP इलेक्शन के अधिकारी के वाहन पर अंधाधुंध फायरिंग

पटना : उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में चुनाव अधिकारी बनाए गए शमशेर अली के वाहन पर बिहार के सारण जिले में अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग कर दी। अंधाधुंध फायरिंग से वाहन चालक की मौत हो गई। इस हमले में शमशेर अली गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें चिकित्सालय ले जाया गया।

दरअसल शमशेर अली दिल्ली में आयकर अधिकारी के तौर पर पदस्थ हैं। प्रतिनियुक्ति पर उनहें विधानसभा चुनाव में व्यय प्रेक्षक बनाया गया था। वे रविवार की शाम छपरा में अपने संबंधी के यहां मिलने जा रहे थे। इसी दौरान सलेमपुर गांव के पास अज्ञात आरोपियों ने उनका वाहन देखा और फिर वाहन पर फायरिंग कर दी।

अंधाधुंध फायरिंग से वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अधिकारी शमशेर अली घायल हो गए। अब इस मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। वाहन चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वाहन पर लगी गोलियों का अध्ययन किया जा रहा है। साथ ही आरोपियों को तलाशा जा रहा है।

जदयू ने सूर्यदेव सिंह को फायरिंग हमले के बाद पार्टी से किया बर्खास्त

रोहतक कोर्ट के बाहर फायरिंग से एक की मौत

श्रीनगर उपचुनाव के मतदान के दौरान फायरिंग, 3 युवक की मौत

Related News