दुबई की आवासीय इमारत में लगी भीषण आग

दुबई : दुबई की एक गगनचुम्बी आवासीय इमारत में आग लगने का मामला सामने आया है. दुबई के उत्तर में अजमान की एक आवासीय इमारत में आग लग गई. इसकी जानकारी युएई पुलिस ने ट्विटर पर दी .दुबई में एक साल में तीसरा भीषण अग्निकांड है.

इससे पहले नव वर्ष की पूर्व संध्या पर बुर्ज खलीफा के पास 63 मंजिला इमारत में आग लग गई थी जिसमें 16 लोग घायल हो गए थे. तब आग पर 20 घंटों में काबू पाया जा सका था. फिलहाल अल सावन टावर से सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

अजमान वन काम्प्लेक्स में 12 टावर है.जिसमें 3 हजार अपार्टमेन्ट है. आग शार्ट सर्किट से होना बताया जा रहा है.युएई के गृह मंत्री शेख सैफ बिन जईद ने घटना स्थल पहुंच कर हालात का जायजा लिया.

Related News