म.प्र के हाेशंगाबाद के में खेतों में लगी अचानक आग, कई गावों में फैली

हाेशंगाबाद : शहर से सटे 30 गांवों के खेतों में शुक्रवार शाम को आग लग गई, जिससे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। हादसे के वक्त 18 किमी प्रति घंटा से हवाएं चल रही थीं। इस वजह से आग तेजी से फैल गई। हादसे में पांजराकलां निवासी दिलीप (28) और अमित (32) की जलने से मौत हो गई। 25 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। 

इन देशों में भगवान को नहीं मानने पर सरेआम दी जाती है मौत की सजा

कुछ ऐसा हुआ घटनाक्रम 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति को गंभीर हालत में भोपाल रैफर किया गया। कई ग्रामीण लापता हैं। आग सबसे पहले नरवाई गांव से शुरू हुई थी, जो तेज हवाओं से फैलती चली गई। आग कैसे शुरू हुई, इसकी वजह सामने नहीं आ पाई है। देर रात तक कुलामढ़ी, रसूलिया, निमसाड़िया समेत अन्य गांवों के घरों तक आग पहुंच गई थी। इस दौरान 10 से 15 फीट ऊंची लपटें देखी गईं।

जबलपुर में कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, एक ही परिवार के दो सदस्यों समेत एक बच्चे की मौत

अब तक नहीं हुआ आकलन 

जानकारी के अनुसार कुलामड़ी, निमसाड़िया, गाैरा, खाेजनपुर, निटाया, फेफरताल, सिवनी मालवा, शिवपुर, पांजरा, पथाैड़ी समेत 30 गांवाें की फसलें जल गईं। रात 11 बजे तक प्रशासन नुकसान का आकलन नहीं कर पाया। आग से पांजरा, निमसाड़िया, बडोदिया कला, निटाया में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। इन गांवों के कई लोग लापता हैं। वहीं, रसूलिया गीता भवन के पीछे नरवाई की आग रहवासी क्षेत्र तक पहुंच गई। लोगों ने घर में रखे 2 गैस सिलेंडर बाहर निकाले।

यूएई के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को जायेद मेडल से किया सम्मानित

छत्तीसगढ़: नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 4 जवान शहीद, एनकाउंटर अब भी जारी

कचरा जलाने के दौरान आग की चपेट में आए तेंदुए के पांच शावक

Related News