यहाँ मोटापे को शरीर पर आग लगाकर किया जाता है कम

आज के समय में तो हर दूसरा व्यक्ति मोटापे का शिकार है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे लड़के के बारे में बता रहे है जिसके मोटापे को कम करने के लिए अजीब-अजीब तरीके अपनाये जाते है. ये लड़का चीन का रहना वाला 11 साल का ली हैंग है. ली को 'प्रेडर विली सिंड्रोम' नाम की बीमारी है. इस बीमारी में कोई भी इंसान जितना ज्यादा खाता है उतना ही जल्दी उसका वजन भी बढ़ता है. ली के साथ भी कुछ ऐसे ही हालत है.

ली का वजन 11 साल की उम्र में ही 147 किलो है जो उसके लिए किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं है. लेकिन खास बात तो ये है कि ली के बढ़ते वजन को जिस तरह से कम किया जाता है उस तरीके को सुनकर आप भी हैरान हो जायेंगे. ली के वजन को 'हुओ लियो' नाम के ट्रीटमेंट से कम किया जाता है. इस ट्रीटमेंट में ली के शरीर पर आग लगाकर उसके फैट को जलाया जाता है.

जी हाँ... सुनकर आप भी चौक गए न लेकिन ये सच है. दरअसल चीन में ये ट्रीटमेंट कॉमन है. इस ट्रीटमेंट में व्यक्ति के शरीर के फैट वाले हिस्से पर गीला टॉवल रखकर उस पर आग लगा दी जाती है. और फिर ये आग शरीर के फैट को बर्न करती जाती है.

इस लड़की का डांस सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल

इस लड़की को पसंद है खून पीना, बॉयफ्रेंड हर हफ्ते पिलाता है अपना खून

इस बच्चे को उसकी माँ रोज खिलाती है केंचुए

 

Related News