आग की चपेट में आया बीसीएम हाइट्स

इंदौर :  इंदौर का प्रसिद्ध बीसीएम हाइट्स मंगलवार की सुबह आग की चपेट में आ गया। हालांकि बाद में फायर ब्रिगेड की दमकलों ने पहुंचकर आग पर काबू तो पा लिया लेकिन आग की जानकारी मिलते ही न केवल लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई थी वहीं पुलिस को भी लोगों की भीड़ हटाने में मशक्कत करना पड़ी।

गौरतलब है कि बीसीएम हाइट्स नामक बहुमंजिला भवन विजय नगर क्षेत्र में स्थित है। बताया गया है कि मंगवार की सुबह हादसा तब हुआ जब सबसे नीचे वाले हिस्से में स्थित दो दुकानों में अचानक आग लग गई। हादसे के वक्त दोनों दुकानें बंद थी।

बताया गया हे कि आग लगने के दौरान ही इनमें से एक दुकान के कर्मचारी ने दुकान का शटर खोला था, लेकिन अंदर का दृश्य देखकर वह घबरा गया और फिर आस-पास के लोगों बुलाकर फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी गई। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग का लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बताया गया है।

कोलकाता के अस्पताल में लगी भीषण आग

Related News