गोदाम में भड़की आग, विस्फोट से दहला इलाका

लखनउ : यहां स्थित एक गोदाम में आग लगने के कारण अफरा तफरी मच गई। बताया गया है कि आग इलेक्ट्राॅनिक सामग्री के गोदाम में भड़की थी और इस कारण हुये विस्फोट से पूरा इलाका दहल गया। आग की यह घटना रविवार की देर दोपहर साहू एजेंसी के गोदाम में होना बताई गई है। यह गोदाम जे पार्क में होना बताया गया है।

आग के समय गोदाम में कुछ मजदूर काम कर रहे थे। आग की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा दमकलों ने आग बुझाना शुरू की, बावजूद इसके कर्मचारियों को सफलता नहीं मिल सकी क्योंकि आग इतनी भयावह रूप ले चुकी थी कि गोदाम में रखे एसी और फ्रिज आदि में विस्फोट होने लगे।

हालांकि बाद में दमकल कर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर जैसे तैसे काबू पाया, बावजदू इसके पूरा का पूरा गोदाम राख में बदल गया। बताया गया है कि आग की भीषणता को देखते हुये गोदाम के आस-पास रहने वाले लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। इसके साथ ही गोदाम की सुरक्षा व्यवस्था भी लचर दिखाई दी। फिलहाल आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बताया गया है।

औरंगाबाद में आग की चपेट में आया पटाखा मार्केट

 

Related News