पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, हुई जन-धन की हानी

कोटाः मंगलवार की शाम राजस्थान के चेनपुरा में एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट से आग लग गई। यह विस्फोट बड़ा भयानक था। इस हादसे में फैक्ट्री में काम कर रहे 3 लोगों की जान चली गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए। और 3 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

मंगलवार कि शाम को करीब बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारी महिला ड्रम को हथौड़ी से खोल रही थी तभी जोरदार विस्फोट हुआ और महिला करीब 40 फीट हवा में उड़ती दिखी। तुरन्त ही सभी बच्चों को फैक्ट्री से बाहर निकाला गया। विस्फोट के बाद लोगों कि बाॅडी चारों ओर फैल गई। विस्फोट से जो महिला उड़ी थी तो उस महिला कि बाॅडी के नीचे गिरते ही धमाका और तेज हो गया। विस्फोट के दौरान करीब साढ़े तीन घण्टे तक सर्च आॅपरेशन चलाया गया।

घटना कि जानकारी शाम 5:15 पर निगम के फायर ब्रिगेड टीम को मिली। फैक्ट्री तक कोई रोड न होने के कारण परेशानी और बड़ गई। लम्बी पाइप लाईन डालकर पानी फैक्ट्री तक पहुंचाया गया।

Related News