अद्भुत! इस एप में आपको इंटरनेट कनैक्शन की भी जरूरत नही

खबर के अनुसार एक नया एप आया है जो की बिना इंटरनेट के संचालित होता है. अभी हमे हाल फ़िलहाल ट्विटर और अन्य मैसेजिंग एप्स के लिए इंटरनेट कनैक्शन की आवश्यकता होती है. इस एप का नाम जानने के लिए आप बेकरार हो रहे होंगे तो चलिए हम आपको इसका नाम बता ही देते है. इस एप का नाम FireChat है। यह एप आपके हैंडसेट में मौजूद ब्लूटूथ और वाई-फाई संकेतों के जरिए अपना कार्य करता है।

गौरतलब है की इस एप के द्वारा आप 70 मीटर की दुरी पर खड़े अन्य व्यक्ति से FireChat से चैट कर सकते है. यह एप आपको एंड्रायड और iOS पर मिल जाएगी। अगर कोई मुश्किल में फंसा हो और फोन में इंटरनैट न हो तो भी यह एप आपकी काफी हेल्प करेगा।

Related News