पत्नी से संबंद्ध ना बनाने पर दर्ज हुई FIR

मदुरै : हमारे देश में शादी को लेकर मामले ख़त्म होने का नाम ही नही ले रहे है. हाल ही में शादी से जुड़ा हुआ एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमे शादी चार साल होने पर भी जब पति ने पत्नी के साथ कोई संबंद्ध नहीं बनाये तो पत्नी ने इस मामले की शिकायत मदुरै हाई कोर्ट में की। महिला के द्वारा बीते शुक्रवार को पुलिस को पति के खिलाफ केस दर्ज करने का निर्देश दिया। न्यायमूर्ति एमएम सुंद्रेश ने भी महिला की याचिका को सुनते हुए महिला पुलिस थाना पुडुकोट्टई के इंस्पेक्टर को कहा कि वह जल्दी ही मामले में FIR दर्ज करे।

शिकायत में पति द्वारा संज्ञेय अपराध करने का आरोप लगाया है। जज ने बताया कि महिला का यह कहना है कि उनकी शादी 7 नवंबर, 2011 को हुई थी लेकिन उसके पति का व्यव्हार उसे आज तक पति जैसा नहीं लग पाया है। महिला ने अपने पति पर यह भी आरोप लगाया है कि उसके पति का किसी अन्य व्यक्ति के साथ समलैंगिक संबंध भी हैं। काउंसलिंग के जरिए ये भी कोशिश की गई कि दोनों के बीच समाधान हो सके लेकिन ये साडी कोशिशे विफल ही साबित हुई है।

Related News