गन्ना भुगतान नहीं करने पर चीनी मिलों पर FIR

लखीमपुर खीरी : पेराई सत्र 2015-16 में चीनी मिलों द्वारा खरीदे गये गन्ने का शीघ्रात्शिघ्र भुगतान की समीक्षा जिलाधिकारी कार्यालय में 6 अप्रैल को की गई. समीक्षा के दौरान पाया कि बजाज ग्रुप की चीनी मिलों गोला, पलिया और खम्भारखेडा द्वारा किसानों को नियमानुसार गन्ना मूल्य का भुगतान न कर अत्यन्त कम भुगतान किया गया है.

इस पर जिलाधिकारी द्वारा चीनी मिलों को शेष गन्ना मूल्य भुगतान की कार्य योजना 7 अप्रैल तक प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया था, लेकिन सम्बन्धित मिलों ने न तो अपेक्षित सुधार किया और न ही कार्य योजना बताई.

इस पर तत्काल गन्ना आयुक्त से चर्चा कर जिलाधिकारी आकाशदीप ने इन चीनी मिलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर चीनी मिल गोला के अध्यासी ओमपालसिंह,चीनी मिल पलिया के अध्यासी राकेश यादव और चीनी मिल खम्भारखेडा के अध्यासी एनके अग्रवाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 420,120 बी तथा उप्र गन्ना एक्ट के तहत थाना कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई.

Related News