इस तकनिकी से कार चोरी की घटनाये कम की जा सकेगी

नई दिल्ली : आपने अभी तक कंप्यूटर और मोबाइल में फिंगरप्रिंट स्कैनर तो देखा होगा लेकिन अब आपको ऐसा ही फिंगर प्रिंट स्कैनर ऑटोमोबाइल क्षेत्र में भी देखने को मिलेगा . यानि यह तकनिकी कारों में देखी जाएगी. हाल ही में टायर बनाने वाली कंपनी कॉन्टिनैंटल ने एक नयी तकनिकी विकसित की है .इसके अनुसार कार को स्टार्ट करते समय फिंगरप्रिंट की जरूरत होगी. इस तकनिकी से कार की सुरक्षा में बढ़ोत्तरी होगी और चोरी की घटनाएं कम की जा सकेगी.

यह तकनीक गाडिय़ों में प्रयोग होने वाले स्टार्ट व स्टॉप बटन के साथ इंटिग्रेट हो कर काम करेगी. इस बटन के अंदर स्कैनर लगा होगा. जब कार मालिक कार स्टार्ट करेगा तो स्कैनर पर उंगली रखनी होगी. यह तकनिकी चाबी की तुलना में बेहद सुरक्षित है. वही चालक द्वारा फिंगर को स्कैन करते वक्त कार में लगा कैमरा चालक को स्कैन कर उसकी प्रोफाइल की जांच करेगा. इससे कार के चोरी होने का खतरा और भी कम हो जाएगा. जल्द ही यह तकनिकी सामने आएगी.

फोर्ड ने अपनी सेडान को किया अपडेट, जाने क्या नया मिलेगा ऑडी की नयी तकनिकी पहले ही ट्रैफिक सिग्नल की जानकारी मिल जाएगी

 

Related News