8000 करोड़ में बिका दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित अखबार

लंदन : 171 साल पुराने ब्रिटेन के पब्लिशिंग हाउस पियर्सन ने अपने मशहूर बिजनेस न्यूज पेपर फाइनेंशियल टाइम्स (FT) का सौदा कर डाला. इसे जापानी मीडिया ग्रुप निक्की ने 1.3 बिलियन डॉलर( 8212 करोड़ रुपए) में खरीदा है. हालांकि इस सौदे में FT ग्रुप के 'द इकोनॉमिस्ट' मैगजीन या थेम्स नदी के किनारे बने लंदन हेडक्वार्टर्स के 50 फ़ीसदी स्टैक शामिल नहीं हैं.

गुरुवार को निक्की और पियर्सन ने बताया कि निक्की ने FT ग्रुप को 1.3 बिलियन डॉलर में खरीद लिया है. निक्की ग्रुप के CEO और चेयरमैन सुनिओ किटा ने कहा कि हम फाइनेंशियल टाइम्स को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं. यह दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित अखबार है.और हम उनके साथ समान जर्नलिज्म वेल्यू साझा करना चाहते हैं.

गौरतलब है कि FT के बेचने को लेकर पिछले कई सालों में संभावना जताई जा रही थी. FT को खरीदने वालों में कई बड़े मीडिया हाउस शामिल थे.

Related News