जंगल राज के निर्माता से गठबंधन कर नीतीश ने दिया अवसरवादिता का परिचय

सीवान : केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने दारौंदा, महाराजगंज में चुनावी सभाओं में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पलटवार किया है और उन्हे अवसरवादी व दगाबाज कहा है। जेटली ने नीतीश को कहा की सिद्धांत, नीतियों व विचार से दगाबाजी कर विकास की बात करते हैं। इस अवसरवादी गठबंधन को जनता नकार देगी।

 उन्होने कहा भाजपा ने महाराष्ट्र, हरियाणा व झारखंड मे अकेले ही चुनाव लड़ी और जीती है। नीतीश को सीटें जंगलराज को खत्म करने के लिए दी गयी, न की जंगल राज के निर्माता से दोस्ती करने के लिए। उन्होने दगाबाजी की और अब 100 सीटों पर चुनाव लड़ रहे है। पहले लालू फिर भाजपा और जीतन राम मांझी से उन्होने गद्दारी की।

बिहार मे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि अगर नीतीश जीते तो सबसे अधिक खुशी शहाबुद्दीन को होगी। आपने जो वोट इनके आतंक को खत्म करने के लिए दिया अब उसे पुनः भाजपा को देकर चुनाव जितवाएं।

Related News