फैंटम फिल्म पाकिस्तान मे नही चलेगी

कबीर खान की फिल्म 'फैंटम' आज रिलीज हुई है। कबीर खान सलमान के साथ एक बहुत अच्छी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' कर चुके है। बजरंगी भाईजान फिल्म ने काफी लोगो के दिलो पर राज किया है। फिल्म 'फैंटम' मे कैटरीना और सैफ अली खान साथ काम कर रहे है देखते है इनकी जोड़ी को इनके फैंस कितना पसंद करते है। यह फिल्म आतंकवाद पर आधारित है इस फिल्म को लेकर लोग काफी उत्सुक दिखाई दे रहे है। इस फिल्म की बहुत सी खास बाते है जैसे, 

यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो 26/11 हमले पर बनाई गई है। यह फिल्म पाकिस्तान मे नही चलेगी क्योंकि -जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद ने इस पर रोक लगाई है। कबीर खान एक बहुत अच्छे निर्देशक है वे फेंटम के पहले 'एक था टाइगर', 'बजरंगी भाईजान' जैसी सुपरहिट फिल्मे कर चुके है।  'मुंबई एवेंजर्स' पुस्तक पर आधारित फिल्म कबीर खान ने बनाई है। फिल्म मे सैफ ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। कैटरीना ने 'नवाज मिस्त्री' और सैफ ने 'डैनियल खान' का रोल अदा किया है। सैफ और कैटरीना इस फिल्म के पहले एक और फिल्म साथ कर चुके है। ‘रेस’ मे दोनों ने अच्छा काम किया था। दोनों की केमेस्ट्री लोगो को पसंद आई थी।    इस फिल्म के काफी सीन ऐसे है जिनमे एक्शन देखने को मिलता है। कबीर ने इतने अच्छे से सीन करवाये है कि सारे सीन वास्तविक लगते है। फिल्म के गाने भी अच्छे है जिन्हे लोगो ने पसंद किया है।

Related News