सरकार के पॉर्न पर बैन का फिल्मी हस्तियां कर रहीं विरोध

नई दिल्ली : हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा 800 से अधिक पॉर्न वेबसाइट्स को ब्लॉक करने के फैसले पर पूरे देश से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. हाल ही में फिल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने सरकार के इस कदम की आलोचना करते हुए सोशल मीडिया के जरिए कहा कि, यह वैसा ही है, जैसे दुर्घटना के डर से ट्रैफिक रोक देना. रामगोपाल वर्मा ने सरकार के इस कदम की तुलना तालिबान और इस्लामिक स्टेट से करते हुए कहा कि यह फैसला ताबिलान और IS द्वारा लोगों की आजादी पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए उठाए जा रहे कदमों जैसा है. उनके अनुसार सरकार को इन्हें ब्लॉक करने की गलत दिशा में नहीं जाना चाहिए.

संगीतकार विशाल ददलानी ने भी इस मामले में ट्वीट किया कि ''मुझे इस पर आश्चर्य नहीं. बस विडंबना यह है कि जिस पार्टी के सांसद संसद में पॉर्न देखते पकड़े गए थे, उस पार्टी की सरकार ने यह फैसला किया है.'' सरकार ने गोपनीय रूप से इन वेबसाइट्स को ब्लॉक किया है और ऐसी और भी साइट्स पर भी प्रतिबन्ध लगाया जा सकता है. यह कदम सेवा प्रदाता कंपनियों के जरिये उठाया हैै. अब BSNL, MTNL और वोडाफोन यूजर्स को ऐसी वेबसाइट्स खोलने पर ब्लैंक पेज मिल रहा है.

Related News