जेरोम वाल्के को लगा तगड़ा झटका, निलंबन 45 दिन और बढ़ा

ज्यूरिख : अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (FIFA) की नैतिक समिति ने भ्रष्टाचार के आरोपी FIFA महासचिव जेरोम वाल्के का निलंबन बीते दिन यानि कि बुधवार को 45 दिन और बढ़ाने का निर्णय लिया। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (FIFA) ने एक बयान पेश कर कहा की जांचकर्ताओं की सिफारिश के बाद यह निर्णय लिया गया।

अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (FIFA) में भ्रष्टाचार के आरोपी वाल्के पर 9 सालो का बैन लगाया गया है। फीफा के बयान में कहा गया है कि हंस जोआकिम एकर्ट की अध्यक्षता में FIFA नैतिक समिति ने वाल्के का निलंबन 45 दिन और बढ़ाने का फैसला लिया है जो कि बुधवार से ही लागू होगा।

इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल महासंघ (FIFA) की नैतिक समिति ने भ्रष्टाचार के आरोपों में FIFA प्रमुख सैप ब्लेटर और यूरोपियन फुटबाल संघ (यूएफा) के अध्यक्ष माइकल प्लातिनी पर 8 साल का बैन लगा दिया गया था। इस बैन के आलावा ब्लेटर और प्लातिनी की फीफा अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारी की सदस्यता भी समाप्त हो गई थी। सैप ब्लेटर और माइकल प्लातिनी आने वाले साल  26 फरवरी को होने वाले फीफा अध्यक्ष पद के चुनाव के दावेदार थे। 

Related News