फीफा स्कैंडल : अध्यक्ष ब्लाटर की बड़ी मुश्किलें, होगी जांच

ज्यूरिख : फुटबॉल की अंतर्राष्ट्रीय संस्था फीफा के अध्यक्ष सेप ब्लाटर पर लगे भ्रष्टाचार प्रकरण में एक नया मोड आ गया है. क्योकि फीफा अध्यक्ष सेप ब्लाटर आपराधिक जांच के बाद गिरफ्त में आ गए है, वही अध्यक्ष सेप ब्लाटर संभावित उत्तराधिकारी मिशेल प्लातीनी की भी लाखों डालर का भुगतान लेने के लिए पूर्ण रूप से जांच की जाएगी।

स्विट्जरलैंड के जांचकर्ताओं के मुताबिक, अब वे ब्लाटर और प्लातीनी द्वारा लिए गए फैसलों की जांच कर रहे हैं, स्विट्जरलैंड के अटार्नी जनरल के कार्यालय ने कहा कि "आपराधिक कुप्रबंधन और अनियमितता के संदेह में फीफा अध्यक्ष जोसफ ब्लाटर के खिलाफ स्विस आपराधिक प्रकिया 24 सितंबर 2015 को शुरू की गई।"

फीफा के अध्यक्ष सेप ब्लाटर  79 वर्ष पहले ही अन्य शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद पद छोडऩे का ऐलान कर चुके हैं और अगले साल होने वाले चुनाव में प्लातीनी को उनका पद सौपने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

Related News