फीबा पुरुष एशियाई चैम्पियनशिप में भारत ने अपने पहले दौर का मुकाबला जीता

2015 फीबा पुरुष एशियाई चैम्पियनशिप में बेहतरीन शुरुआत करते हुए भारत ने अपने पहले दौर के मुकाबले में मलेशिया को हरा दिया. दरअसल चांगसा में जारी चैम्पियनशिप के पहले चरण के ग्रुप ‘ए’ मुकाबले में खेले गए मुखबले में भारतीय टीम ने मलेशिया को 102-73 के अंतर से हरा दिया. ग्रुप-ए में ही ईरान ने जापान को 86-48 के बड़े अंतर से हराया. दूसरी ओर, ग्रुप-बी में हांगकांग ने कुवैत को 87-50 से मात दी जबकि फिलीस्तीन ने फिलिपींस को 75-73 से हरा दिया.

वही ग्रुप-सी के मुकाबले में दक्षिण कोरिया ने जार्डन को 87-60 से और चीन ने सिंगापुर को 91-42 से हरा दिया. ग्रुप-डी में लेबनान ने चीनी ताइपे को 92-87 से हराया और वही कतर ने कजाकिस्तान को 79-75 से हरा दिया.

Related News