फीबा एशिया पुरुष चैम्पियनशिप में भारतीय को मिला कठिन समूह

कुछ दिनों यानि कि 23 सितंबर से आयोजित हो रहे 28वें फीबा एशिया पुरुष चैम्पियनशिप में इंडिया बास्केटबॉल टीम को मौजूदा चैम्पियन ईरान के साथ एक ही समूह में रखा गया है। चीन के चांगशा में होने वाली यह चैम्पियनशिप आगमी महीने यानि कि 3 अक्टूबर तक चलेगा। यह टूर्नामेंट अगले वर्ष ब्राजीलियाई शहर रियो डी जनेरियो में होने वाले ओलम्पिक खेलों के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट भी होगा।  

विशेष भृगुवंशी के नेतृत्व वाली भारतीय टीम में अमियाजोत सिंह और अमृतपाल सिंह जैसे नवयुवा खिलाडी रहेंगे। भृगुवंशी के ने आज शनिवार को कहा की, "हमारी मुख्य टीम लगभग वही है, इसलिए हमें दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है। हमारा प्राथमिक लक्ष्य मलेशिया के खिलाफ होने वाला पहला मैच जीतना है। इसके बाद हम ईरान और जापान को कड़ी चुनौती देने की कोशिश करेंगे। अगर हम ऐसा कर सके तो हम दूसरे दौर में प्रवेश करने में सफल रहेंगे।"

Related News