Fiat X6S इस साल के अंत में हो सकती है पेश

कुछ लोगो में बाइक का क्रेज़ होता है. तो कुछ लोगो को नयी-नयी कारो का क्रेज़ होता है. इसी के चलते आपको बताते है ऐसी ही एक कार के बारे में जो जल्दी आपको सड़को पर दौड़ती हुई नज़र आयेगी. दक्षिणी अमेरिका में इसकी बिक्री अगले साल की पहले तीन माह में शुरू होगी. इस कार के भारत में आने की बात पार यह उम्मीद लगायी जा रही है कि यह Fiat X6S 2019 तक लांच की जा सकती है.

फिएट इन दिनों एक नयी सेडान पर कार्य कर रही है. इस कार को दक्षिण अमेरिका में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. आपको बता दे इस कार को एक्स6एस कोड नाम में दिया गया है. फ़िएट की इस कार को एग्रो हैचबैक पर बनाया गया है. इसके अलावा यह भी माना जा रहा है कि यह कार साल के अंत में दुनिया के सामने पेश हो जाये. अभी फ़िएट एक्स6एस के फीचर और इंजन को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आयी है. 

नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

पढिये भारत में आने वाली नई बाइक और कार के विशेषताओ के बारे में और जानिए कौनसी बाइक और कार है बेस्ट आपके लिए?

2 सितम्बर को लांच हो सकती है Commando Mozev editions

अगले माह UM भारत में लांच करेगा नई बाइक

फुल चार्ज के बाद 15 किलोमीटर चलने में सक्षम SERPENT-W इलैक्ट्रिक स्केटबोर्ड

बजाज और ट्रायम्फ दोनों मिलकर ग्लोबल लेवल पर बनाएंगे बाइक्स

 

Related News