सेडान सेगमेंट में भूचाल लाने आ रही ये शानदार कार

भारतीय कार बाजार में जल्द ही कुछ नयी कारें देखने को मिल सकती है. बाजार में कुछ नई सेडान कारें लांच होने जा रही है. इसी क्रम में टोयटा ने हाल ही में अपनी यारिस को लांच किया था हालांकि अब खबर आ रही है फिएट भी अपनी एक नई सेडान कार पर काम कर रही है. कंपनी इसे क्रोनोस नाम से लांच करने वाली है. जानकारी के मुताबिक कंपनी की मनसा इस कार को भारत के साथ साथ अन्य कार बाजार में भी पेश करने की है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई क्रोनोस फ़िएट लिनिया की जगह लेगी, इसे लिनिया से ज्यादा स्मार्ट और एडवांस्ड कार बनाया जायेगा. बता दें कि फिएट क्रोनोस, एग्रो हैचबैक का सेडान वर्जन है. हाल ही में इस कार की कुछ तस्वीरें भी सामने आयी थी जिनसे साफ़ हो गया था कि इस सेडान कार का डिजाइन एग्रो हैचबैक जैसा ही है. हालांकि कंपनी ने फिलहाल भारत में इस कार की लॉन्चिंग को लेकर किसी आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है.

लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे आने वाले एक दो सालों के भीतर पेश किया जा सकता है. भारत में इस सेगमेंट के अंदर हुंडई वरना, मारुति सियाज, होंडा सिटी और हाल में लॉन्च हुई टोयोटा यारिस जैसी गाड़ियां शामिल है.

 

Ducati 959 Panigale एक बेमिसाल स्पोर्ट्स बाइक

ट्रैफिक जाम में 1.47 लाख करोड़ रुपये सालाना बर्बाद

टीवीएस अपाचे ने बनाया नया रिकॉर्ड

 

Related News