अमेरिकी सेना में अब लड़ाकू यूनिट में महिला अफसर को तैनाती

वाशिंगटन: अमेरिका ने सेना में लिंगभेद खत्म करने का एक क्रन्तिकारी फैसला किया है, अब अमेरिकी सेना लड़ाकू यूनिट में महिला ऑफिसर्स की तैनाती कर सकेगा, अमेरिकी सेना द्वारा एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी गयी, इस फैसले के बाद अमेरिका में महिलाओं को करीब 2,20,000 नयी नौकरियों के अवसर प्राप्त होंगे.

अमेरिका अपने पहले चरण में करीब २२ महिलाओं को लड़ाकू क्षेत्र में तैनात किया जायेगा, जिसके लिए इन महिलाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है, सेना के इस फैसले के बाद महिलाओं के ट्रेनिंग का तरीका भी बदला जायेगा, इससे पहले महिलाएं केवल कार्यालय, चिकित्सकीय और अन्य सहायक कार्यो में अपना योगदान देती थी पिछले साल अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने घोषणा की थी.

अमरीकी सेना ने लड़ाकू यूनिट में पिछले कई वर्षो से जारी लिंगभेद को खत्म करने का फैसला किया है, अब महिलाएं भी लड़ाकू यूनिट में अपनी सेवाएं प्रदान कर सकेंगी, जिसके लिए महिलाओं को सेकंड लेफ्टिनेंट के पद से तैनात किया जायेगा.

Related News