महिला फिटनेस क्लब के चेंजिंग रूम में लगा था ऐसा नोटिस की पड़कर हो जायेगे आप भी हैरान

जॉर्जिया के एक फिटनेस क्लब में  महिलाओं के चेंजिंग रूम में नोटिस  लगा था, और उसमे लिखा था की पीरियड्स के दौरान वह स्विमिंग पूल का इस्तेमाल न करें  इस नोटिस की  फोटो खींचकर एक महिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी ।

सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करने वाली मेंबर सोफी तबाताजे ने लिखा, आपको अंदाजा है कि यह कितना आपत्तिजनक है? आपके नियमों के मुताबिक हमें महीने के उन दिनों में पूल यूज करने की इजाजत नहीं है । इसके बाद क्लब की काफी आलोचना हो रही है।  इस नोटिस के कारण फिटनेस क्लब, महिलाओं को लेकर दिए गए इस ऑर्डर के कारण विवादों में घिर गया है।

 महिला ने लिखा कि पीरियड्स के दौरान हम जो सेनेटरी पैड्स यूज करती हैं वो दूषित ब्लड को तुरंत सोख लेते है जिसके चलते पूल में दूषित ब्लड फैलने का कोई सवाल ही नहीं है। पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द को कम करने के लिए कई महिलाएं स्विमिंग की मदद लेती हैं ।

Related News