चलती ट्रेन में बदमाशो ने महिला इंजीनियर का लूटा बैग और फिर महिला के साथ किया कुछ ऐसा ...,

बरेली: हाल ही में लखनउ-काठगोदाम एक्सप्रेस में जा रही इंजीनियर जागृति शर्मा का बदमाशो ने बेग लूटा और उसे ट्रेन से नीचे फेंक दिया.जानकारी के अनुसार जागृति रुद्रपुर जा रही थी और अचानक बदमाशों ने उससे बेग लूटने की कोशिश की तो जागृति ने नोकझोक की और तभी बदमाशो ने उसे  ट्रेन से नीचे फेंक दिया

पुलिस ने बताया कि जागृति शर्मा इज्जतनगर स्टेशन से ट्रेन में बैठी थी और भोजीपुरा स्टेशन से ट्रेन चलते ही लुटेरों ने उसका बैग लूट लिया और विरोध करने पर उसे ट्रेन से नीचे फेंक दिया. गंभीर रुप से घायल महिला इंजीनियर को बरेली के एसआरएमएस मेडीकल कालेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर हैं.

यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका और गार्ड को सुचना दी. गार्ड ने भोजीपुरा स्टेशन मास्टर को सूचना दी, तत्काल आरपीएफ आई और जागृति शर्मा को पीएचसी भोजीपुरा ले गयी लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे परिजनों ने बरेली के एसआरएमएस मेडीकल कालेज में भर्ती कराया है.

Related News