गरीब को खिलाये दही और चावल

अच्छा गुरु अध्यापक, वकील, जज, पंडित, पत्रकार, प्रकांड विद्वान् या ज्योतिषाचार्य, सुनार, कोपी-किताबों का व्यापारी, आयुर्वेदाचार्य बनाता है. उच्च कोटी का वृहस्पति धार्मिक चिंतन कराता है. राजनैतिक पद, संतान, शिष्य इसी ग्रह से मिलते है और यदी ये ग्रह कमज़ोर हुआ तो इनमें से कुछ भी नहीं मिलेगा. कमज़ोर वृहस्पति तीर्थ या सत्संग का सुख नहीं लेने देता तथा गुरु बुज़ुर्ग और विद्वान ऐसे व्यक्ती की सदैव अनदेखी करेंगे.

ख़राब गुरु को दूर करने के उपाय -

1-दान-द्रव्य: पुखराज, सोना, कांसी, चने की दाल, खांड, घी, पीला कपड़ा, पीला फूल, हल्दी, पुस्तक, घोड़ा, पीला फल दान करना चाहिए.

2-वृहस्पतिवार व्रत करना चाहिए.

3-रुद्राभिषेक करना चाहिए.

4-पांच मुखी रुद्राक्ष धारण करें.

5-साग का सेवन ज़रूर करें.

6-गुढ़हल के फूल को देवताओं को अर्पित करें

7-वृहस्पत के दान का दिन वृहस्पतिवार होता है और सुबह का समय होता है.

8-गरीबों को दही चावल खिलाने से वृहस्पत का बुरा फल समाप्त होता है.

9-पीपल के वृक्ष की रक्षा करें तथा मंदिर की सेवा करें.

भगवान् विष्णुजी के 108 नाम से पाये श्री और समृ..

Related News