बरेली में पतंजलि उत्पादों के खिलाफ फतवा जारी

बरेली: यहाँ के दरगाह आला हजरत ने रामदेव बाबा के पतंजलि उत्पादों के खिलाफ फतवा जारी किया है. फतवे में कहा गया है कि पतंजलि के उत्पादों में गौ मूत्र मिलाया जाता है. ऐसे सारे उत्पाद जिनमें मूत्र की मिलावट हो उनको खाना और लगाना हराम है|

बरेली दरगाह आला हजरत के मरकजी दारुल इफ्ता ने बाबा रामदेव के पतंजलि उत्पादों के खिलाफ फतवा जारी किया है कि पेशाब नापाक है. दवा में इस्तेमाल होने पर दवा भी नाजायज है|

गौरतलब है कि मरकजी दारुल इफ्ता से मोहम्मद बख्त्यार खां ने पतंजलि उत्पादों के बारे में पूछा था. उनका दावा है कि कंपनी के सभी उत्पादों में गौ मूत्र मिलाया जाता है. मरकजी दारुल इफ्ता के सदर मुफ़्ती मोहम्मद, हकीम मुजफ्फर हुसैन कादरी और मुफ़्ती मोहम्मद अली रिजवी ने कहा पतंजलि हो या कोई अन्य कम्पनी अगर गाय के पेशाब की मिलावट किसी भी उत्पाद में है तो वह हराम है|

Related News