कश्मीर के हालात पर PM को कश्मीरी मूल की एक लड़की ने लिखा खुला खत

नई दिल्ली : कश्मीर मूल की एक 17 साल की लड़की ने कश्मीर मसले को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को खुला पत्र लिखा है। लड़की ने पीएम से कहा है कि वो आंदोलन कर रहे कश्मीरियों की बात सुने। फातिमा शाहीन नाम की ये लड़की अमेरिका के जॉर्जिया में रहती है।

शाहीन ने कहा है कि आदरणीय पीएम अगर हम कश्मीरी लोगों का ख्याल रखते हैं तो उनको स्वंतत्रता से वंचित करने के लिए हम घाटी में सभी तरह की संचार व्यवस्था को बंद करके रास्ता नहीं निकाल सकते हैं, हम लोगों को उनकी बात को सुनने के लिए सभी माध्यमों को खुला रखना होगा, क्योंकि ऐसा नहीं है कि सभी कश्मीरी लोग इसके लिए पूछ रहे हैं।

शाहीन ने बताया कि वो 10 जुलाई को अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए कश्मीर गई थी। दुनियाभर की खबरों की चर्चा करते हुए शाहीन ने कहा कि पीएम मैं खबरें देखती हूं। फ्रांस के नीस में हुए अटैक, तुर्की में तख्ता पलट की नाकाम कोशिश, दक्षिणी भारत में मानसून से जुड़ी खबरें, लेकिन कश्मीर से जुड़ी खबरें कहां है। शाहीन का दावा है कि किसी को भी कश्मीरियों की चिंता नहीं है, बल्कि सभी कश्मीर की जमीन चाहते है।

Related News