रेल में बेटी की सुरक्षा पर पिता परेशान, किया प्रभु को याद

नई दिल्ली : आजकल रेल का सफर जहां सुगम होता जा रहा है तो वहीँ आज भी कई व्यक्ति आज भी खुद को रेल में असुरक्षित महसूस करते है. ऐसा ही एक वाकया अब सामने आया है, जिसमे एक पिता अपनी बेटी की सुरक्षा के लिए सीधे रेलमंत्री सुरेश प्रभु से संपर्क किया. इसके तुरंत बाद ही रेलमंत्री ने उन्हें हिम्मत बंधाई और साथ ही यह भी बताया कि जरूरत पड़ने क्या करना चाहिए.

लेकिन इसके साथ ही यह भी देखने को मिला कि पिता की इस चिंता पर कई लोगों ने उन्हें खरी-खोटी भी सुनाई तो कइयों ने यह भी सवाल उठाया कि आखिर क्यों रेल में आज भी सफर सुरक्षित नहीं है.

एक व्यक्ति ने तो उक्त व्यक्ति को यह तक कहा कि जब बेटी की इतनी ही चिंता थी तो रेलमंत्री को निजी तौर पर एक मेल किया होता, ना की सार्वजनिक तौर पर. उसने ऐसा करके खुद का ही मज़ाक बनवाया है. जबकि कुछ लोगों ने यह सलाह दी है कि रेलवे को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए जिससे रेल में किसी को असुरक्षा की भावना ही न रहे. और कोई पिता अपनी बेटी को अकेले सफर पर भेजने से पहले न डरे.

Related News