पिता को उतारा मौत के घाट, शव पुलिस के कब्जे में

जयपुर : भरतपुर क्षेत्र स्थित करही गांव में एक बेटे ने अपने पिता की हत्या इसलिये कर दी क्योंकि वह किसी न किसी बात को लेकर उसके साथ विवाद करता था। हर दिन के होने वाले घरेलू विवाद के चलते बेटे ने पिता को मौत के घाट उतार दिया। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस श्मशान पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में कर लिया।

पुलिस ने बताया कि सोमवार की सुबह सुगड़सिंह जाटव और उसके पुत्र भगत सिंह के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद घरेलू बात को लेकर बताया गया है। पुलिस के अनुसार विवाद इतना बढ़ गया कि भगत सिंह ने अपने पिता पर गोली चलाकर हत्या कर डाली।

पुलिस ने किया चिता को ठंडी

हत्या की जानकारी लगने के बाद पहले तो पुलिस गांव में पहुंची लेकिन जब पुलिस को यह बताया गया कि शव के जलाने हेतु परिजन श्मशान लेकर चले गये है। इसके बाद पुलिस श्मशान पहुंची, लेकिन जब तक शव को आग के हवाले किया जा चुका था। बावजूद इसके पुलिस ने टैंकर मंगवाया और पानी डालकर चिता ठंडी कराई तथा शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु शव को अस्पताल भेजा है। बताया गया है कि अचानक हुई घटना के बाद परिजन बगैर किसी को बताये ही शव को जलाने के लिये ले गये थे।

हथियारों से बीजेपी नेता पर हमला, मौत

Related News