तेज चाहिये तो करें अग्निदेव की पूजा

अमुमन व्यक्ति की यह चाहत रहती है कि न केवल उसके पास धन दौलत बनी रहे वहीं चेहरे पर भी तेजस्वीता कायम रहे ताकि उसका व्यक्तित्व आकर्षण का केन्द्र बना रहे। ऐसे लोगों की चाहत पूरी हो सकती है लेकिन उन्हें अग्निदेव की पूजन करना होगी। भगवान अग्निेदव की पूजा आराधना करने से निश्चित ही तेज बल शरीर में आयेगा और आप जहां भी जायेंगे वहां न केवल आकर्षण का केन्द्र बने रहेंगे वहीं आपसे लोग भी प्रभावित होंगे।

ज्योतिष शास्त्र ही नहीं बल्कि अन्य धर्मशास्त्रों में अलग-अलग कामनाओं के लिये अलग-अलग देवी देवताओं की आराधना करने का विधान बताया गया है। यदि शास्त्रों के हिसाब से देवी देवताओं को पूजा जाये तो निश्चित ही शुभ फल की प्राप्ति के साथ ही मनोकामना भी पूरी हो जाती है।

भगवान अग्निदेव की पूजा आराधना कठिन तो नहीं लेकिन विधि विधान के साथ की जाना जरूरी है। अग्निदेव की पूजा का विधान शास्त्रों में उल्लेखित है या फिर किसी योग्य विद्वान से पूजा आराधना का विधान पूछकर पूजा पाठ शुरू करना ही श्रेष्ठकर माना जायेगा।

श्वेतार्क गणेश पूजन से धन की प्राप्ति

मनोवांछित फल चाहिये तो पूजे शालीग्राम

Related News