इन फैशन टिप्स से मनाए अपना क्रिसमस ख़ास

जब भी कोई त्यौहार आता हैं सब से बड़ी समस्या यह आ जाती हैं कि क्या पहना जाए और क्या नहीं पहना जाए. हम पर क्या अच्छा लगेगा और क्या भद्दा. आपकी इसी दुविधा को दूर करने के लिए आज हम आपके साथ कुछ फैशन टिप्स शेयर करेंगे. 

जहाँ दिवाली और ईद पर पारम्परिक परिधान ज्यादा जंचते हैं वहीं क्रिसमस पर मॉर्डन लुक और परिधान जंचते हैं. यदि आप क्रिसमस घर पर ही मना रहे हैं तो लड़के शर्ट, ब्लेजर के साथ जींस या टाउजर ट्रॉय कर सकते हैं. वहीं लड़किया नैक लेस गाउन या नी साइज स्कर्ट ट्रॉय कर सकती हैं.

यदि आप किसी क्रिसमस पार्टी के लिए बाहर जा रहे हैं तो आप और भी ज्यादा स्टाइलिश लुक ट्रॉय कर सकते हैं. जैसे लड़के टीशर्ट, लेदर जैकेट और जींस का कॉम्बिनेशन अपना सकते हैं. जबकि लड़कियां स्कर्ट, या डिज़ाइनर टॉप और जींस ट्रॉय कर सकती हैं.

जहाँ तक बच्चो को तैयार करने की बात आती हैं आप उन्हें साधारण कपड़ो की बजाए क्रिसमस थीम की कोई कॉस्ट्यूम पहना सकते हैं. जैसे सेंटा, खरगोश या हिरण. इसमें वह क्यूट लगने के साथ साथ त्यौहार में आकर्षण का केंद्र भी बने रहेंगे. अपने बच्चो का साथ निभाने के लिए आप भी सेंटा वाली लाल टोपी पहन सकते हैं. 

Related News