महाराष्ट्र में मिल रहा सस्ता खाना किसानों को

सोलापुर: सूखे से कर्ज में डूबे किसानों को खाने-पीने के लिए मशक्‍कत करना पड़ रहा था. लेकिन अब यहां एक पूर्व विधायक और बाजार प्रधान द्वारा ब्रह्मपूर्ण योजना के माध्‍यम से खाने की 30 रुपए की थाली सिर्फ 1 रुपए में उपलब्‍ध करवाई जा रही है. यहाँ पर ना केवल महाराष्‍ट्र के बल्कि कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से भी किसान आते हैं|

इस बाजार की सालाना आमदनी 950 करोड़ रुपए है यहाँ लगभग रोज 4-5 हजार किसान अपनी उपज बेचने के लिए आते हैं इससे पहले किसानों को काफी परेशानी और ज्‍यादा रुपए देकर खाना मिलता था, लेकिन अब यह व्‍यवस्‍था के शुरू होने के बाद उन्‍हें काफी आसानी हो गई है. इन किसानों को भोजन मिल सके इसके लिए ब्रह्मपूर्ण योजना शुरू की गई यहाँ आए किसानों को उन्‍हें अपनी उपज बेचने में सारा दिन लग जाता है. ऐसे में उनके पास खाने का साधन नहीं होता. इसलिए उन्हें सस्ता भोजन दिया जाता है|

Related News