माल्या का गारंटर बन फंसे ‘मनमोहन सिंह’

लखनऊ : देश के बैंकों का हजारों करोड़ रुपए लेकर फरार हुए उद्योगपति विजय माल्या से वसूली के लिए एजेंसियां लगी हुई है.लेकिन लोन गारंटर के रूप में यूपी के पीलीभीत के बिलसंडा के खजुरिया गाँव का किसान मनमोहन सिंह मुसीबत में फंस गया है.रीजनल आफिस के निर्देश पर उसके दो खाते सीज कर दिए हैं जबकि वह माल्या को जानता तक नहीं.

दरअसल, बैंक आफ बडौदा के रीजनल आफिस मुम्बई के निर्देश पर मनमोहन सिंह के दो खाते सीज किये गये हैं.रीजनल कार्यालय से नांद शाखा को ई मेल भेज कर बिलसंडा के गाँव खजुरिया के मनमोहन सिंह को विजय माल्या के लिए स्वीकृत लोन का गारंटर/ डाइरेक्टर बताते हुए दोनों खाते सीज करने के निर्देश दिए गये.

बैंक खाते सीज होने पर नांद शाखा के मैनेजर ने बताया कि रीजनल आफिस के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है.मनमोहन सिंह के एक खाते में 12 हजार और दूसरे में 4 हजार रुपए हैं. मनमोहन ने कहा कि माल्या को न्यूज चैनल पर देखा है.न तो वो कभी माल्या से मिला न कभी मुम्बई गया तो फिर वह माल्या का गारंटर कैसे हो सकता है. पीड़ित किसान बैंक के चक्कर काट रहा है लेकिन सुनवाई नही हो रही है.

Related News