भारतीय नेवी से विदा हुआ 'वाइट टाइगर'

नई दिल्ली : भारतीय नेवी द्वारा अपने सी-हैरियर फाइटर 'वाइट-टाइगर' प्लेन को रिटायर कर दिया गया है. जिसकी जगह अब मिग-29K को नेवी के एयर स्क्वाड्रन में शामिल किया गया है. गोवा के आईएनएस हंसा बेस में प्लेन के विदाई के लिए एक कार्यक्रम रख गया. जिसमे एडमिरल आरके धोवन और रिटायर्ड एडमिरल अरुण प्रकाश मौजूद थे.

ब्रिटिश कंपनी एयरोस्‍पेस द्वारा निर्मित इस प्लेन को 1983 में नेवी में शामिल किया गया था. जानकारी के अनुसार रॉल्स रॉयस पेगासुस टर्बोफैन इंजन वाले इस सी-हैरियर प्लेन के पार्ट्स अब रॉल्स रॉयस द्वारा बनने बंद कर दिए गए है. वही प्लेन में करीब 300 पार्ट्स है. जिस वजह से नेवी के सामने प्लेन के रख-रखाव में खासी दिक्कतें सामने आ रही थी. 

सी हैरियर स्‍क्‍वाड्रन को नेवी द्वारा 1999 में ऑपरेशन विजय में इस्तेमाल किया गया था. प्लेन द्वारा ब्रिटिश रॉयल नेवी में भी अपनी मौजूदगी दर्ज़ करवाई जा चुकी है. 

Related News