होली पर प्रचलित है यह टोटके

इंडिया में जादू टोना, टोटके वगेरह कुछ ज्यादा ही चलते है. इन्ही टोटको में होली को लेकर भी कई तरह के टोटके प्रचलित है. आज हम आपको इन्ही टोटको से रूबरू कराएंगे.              

अच्छी सेहत के लिए

यदि सेहत बार-बार खराब होती हो तो होलिका दहन के बाद उसकी बची राख यानि भभूत को रोगी के तकिये के निचे रख दें. इस उपाय को करने से पुरानी से पुरानी बीमारी ठीक हो जाती है.

धन बचाने के लिए

यदि पैसे बे-वजह खर्च या बचत न हो पा रही हो तो होलिका दहन के दूसरे दिन कि बची राख को किसी लाल रूमाल में बांध लें और उसे अपनी तिजोरी या पर्स में रख लें. इस टोटके से आपको फायदा मिलेगा.

नौकरी व व्यापार की परेशानी

यदि आपको व्यापार व नौकरी में परेशानी आ रही हो या सब कुछ आपके खिलाफ हो रहा हो तो होलिक दहन के बाद एक जटा वाला नारियल मंदिर या होलिका दहन वाली जगह पर जरूर चढ़ाएं.

बच्चों के अच्छे नंबर न आ रहे हों

यदि मेहनत के बाद भी बच्चों के कम अंक आ रहें हों तो आप अपने बच्चे के हाथों से पान, नारियल और सुपारी को होलिका दहन वाली जगह पर दान कर दें. इस उपाय से जरूर लाभ मिलेगा.

Related News