सावधान हो जाइये धरती पर गिरने जा रहा है अंतरिक्ष यान

मॉस्को : खबर मिली है कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए सप्लाई ले जा रहा एक मानवरहित अंतरिक्ष यान नियंत्रण से बाहर हो गया है और यह पृथ्वी पर कभी भी गिर सकता है, रूस का यह यान अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के लिए जरूरी सामग्री लेकर जा रहा था। यह जानकारी एक अधिकारी ने बुधवार को दी, अधिकारी ने कहा कि नियंत्रण से बाहर होने के बाद यान पृथ्वी की ओर आ रहा है। उसके पास कहीं और जाने की जगह नहीं है।

अमरीकी स्पेस एजेंसी नासा ने बताया है कि रूसी वैज्ञानिकों ने इसे नियंत्रित करने का प्रयास किया था, लेकिन वे असफल रहे। कक्ष में अनियंत्रित हो चुका यह विमान पृथ्वी के परिमंडल मे फिर से घुसने पर जल उठेगा, प्रोग्रेस एम-27 नामक इस यान को मंगलवार को छोड़ा गया था और छह घंटे की उड़ान के बाद अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पहुंच जाता। यान के जरिए भोजन, ईंधन सहित जरूरी कल-पुर्जे भेजे गए थे।

 

Related News