ग्रामीण बैंक पीओ भर्ती परीक्षा में मुन्‍नाभाई पकड़ाया

रायपुर। छत्तीसगढ़ से खबर आ रही है वहां पर रविवार को ग्रामीण बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) भर्ती परीक्षा में पर्यवेक्षक ने एक मुन्नाभाई को पकड़ा, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कबीर नगर पुलिस ने बताया की नालंदा बिहार में रहने वाले राहुल राज उर्फ अवधभूषण (22) है. कुछ महीने पहले सन्नी सुमन तथा यह भी नालंदा बिहार का ही रहने वाला है, ने परीक्षा में बैठने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरा था। व जब इसकी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हुआ तो सुमन ने अवधभूषण से संपर्क किया और दोनों के बीच 2 लाख स्र्पए में सौदा हो गया कि सन्नी की जगह अवधभूषण परीक्षा देगा। व इसके लिए सुमन ने परीक्षा में बैठने से पूर्व 10 हजार रूपये आरोपी को दिए थे. आरोपी ने एडमिट कार्ड में अपना फोटो चस्पा कर दिया था. 

व इसके लिए शनिवार को अवधभूषण ट्रेन के द्वारा विदाउट टिकट रायपुर पहुंचा तथा जब रविवार को ग्रामीण बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) भर्ती परीक्षा में करीब 40 मिनट बाद पर्यवेक्षक एनके अग्रवाल ने मूल बुकलेट और परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र का मिलान किया तो वे सन्न् रहे गए। दोनों में फोटो अलग-अलग थे. व पूरी जाँच पड़ताल से संतुष्ट होने के बाद ही आरोपी अवभूषण को पुलिस को सौंपा. पुलिस को पता चला की आरोपी ने इससे पूर्व भी पेसो के लिए कई प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेकर परीक्षा दे चुका है. 

Related News