एक जिओ यूज़र को मिला जिओ का बिल, भुकतान करना होगा 27000 का

नई दिल्ली : रिलायंस जिओ ने जब 5 सितम्बर को जिओ 4G लांच किया था तभी कहा था की जिओ से वॉइस कॉल हमेशा के लिए फ्री होगा और साथ ही जिओ की सिम लेने पर सभी को वेलकम ऑफर मिलेगा जिसके अनुसार 31 दिसंबर तक जिओ की सभी सेवाएं फ्री रहेंगी , अनलिमिटेड 4g इन्टरनेट मिलेगा. इसके बाद से जैसे टेलिकॉम सेक्टर में क्रांति आ गयी. वही जिओ को लेकर तरह तरह की अफवाहे बनायीं जाने लगी जैसे की जिओ की सिम मोबाइल के सिम स्लॉट को ब्लॉक कर देती है, वही अब एक नयी अफवाह सामने आयी है. इसके अनुसार एक यूज़र को जिओ कम्पनी का 27000 रुपए का बिल मिला है.

जानकारी के मुताबिक आयुनुद्दीन मोंदल नाम का यह जियो यूजर कोलकाता का रहने वाला है. बिल के अनुसार कंपनी ने यूज़र को 27,718 रुपए का बिल जमा कराने को कहा है. साथ ही इस बिल का भुगतान यूजर को 20 नवंबर तक करने को कहा है वही नियत तिथि पर बिल का भुगतान ना करने पर 1100 रुपए की पेनेल्टी लगाए जाने की बात भी लिखी गई है. इसे देखकर यही कहा जा सकता है यह एक अफवाह है क्योंकि कंपनी ने अपनी सभी सेवाएं फ्री में उपलब्ध करवाई है.

RDP ने लांच किया 9,999 रुपये में लैपटॉप जाने फीचर्स 3GB रैम के साथ आएगा एचटीसी का ये नया फ़ोन

Related News